डीएम एवं एसएसपी ने नशामुक्ति जन-जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
टिहरी गढ़वाल 21 जनवरी 2025 । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्ति जन-जागरूकता हेतु वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास खण्डों, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों में एल.ई.डी. युक्त प्रचार वैन के माध्यम से जन-जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया है, जो 21 जनवरी से 04 फरवरी, 2025 तक 15 स्थानों पर प्रचार प्रसार करेगी। इसके साथ ही सम्बन्धित रूटों पर पड़ने वाले राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
रूट चार्ट के अनुसार नशामुक्ति जन-जागरूकता वैन दिनांक 21 जनवरी, 2025 को नई टिहरी से पीपलडाली-रजाखेत-अगरोडा-लम्बगांव, 22 जनवरी को लम्बगांव से मुखेम-माजफ- चमियाला, 23 जनवरी को चमियाला से घनसाली, 24 जनवरी को घनसाली से बूढाकेदार- पीपलडाली, 25 जनवरी को पीपलडाली से पोखाल कीर्तिनगर-चौरास बडियारगढ़-कीर्तिनगर, 26 जनवरी को कीर्तिनगर से देवप्रयाग-हिंडोलाखाल, 27 जनवरी को हिंडोलाखाल से जामणीखाल- अंजनीसैण-नैकरी-रोड़धार-टिपरी, 28 जनवरी को टिपरी से कोटी कॉलोनी-बी. पुरम-बौराडी-नई टिहरी, 29 जनवरी को नई टिहरी से बादशाहीथौल-रानीचौरी-गजा-खाड़ी-नरेन्द्रनगर, 30 जनवरी को नरेन्द्रनगर से मुनी की रेती, 31 जनवरी को मुनी की रेती से तपोवन-ढालवाल-नरेन्द्रनगर, 01 फरवरी को नरेन्द्रनगर से चम्बा कमान्द-कंडीसौड-चम्बा, 02 फरवरी को चम्बा से थत्यूड, 03 फरवरी को थत्यूड से नैनबाग-पंतवाडी-नैनबाग तथा 04 फरवरी को नैनबाग से कैम्पटी में प्रचार-प्रसार करेगी।
इस मौके पर एएसपी जे.आर.जोशी, एडीएम ए.के. पांडेय, जे.पी. बडोनी डीडीआरसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।