निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने कुलना मार्केट नई टिहरी में अपने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ

निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने कुलना मार्केट नई टिहरी में अपने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । नई टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने कुलना स्थित नई टिहरी मार्केट में अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उनके समर्थक मौजूद रहे।

इस अवसर पर मोहन सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे शहर के विकास को नई दिशा और गति देने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, सफाई व्यवस्था में सुधार लाना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और शहर की समग्र प्रगति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं आपके बेटे के रूप में समर्थन मांग रहा हूं और आप सभी के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। शहर के विकास के लिए मेरा हर कदम आपकी सेवा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए होगा।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories