एनएसएस शिविर का शुभारंभ: स्वच्छता रैली और सफाई अभियान आयोजित

एनएसएस शिविर का शुभारंभ: स्वच्छता रैली और सफाई अभियान आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर प्रखंड के अंतर्गत पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कंडियाल गाँव में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी विमला देवी और सह प्रभारी मनीष के मार्गदर्शन में हुआ।

शिविर की शुरुआत स्वच्छता रैली निकालकर की गई, जिसके बाद गाँव के पनघट, एक प्राकृतिक जल स्रोत, की सफाई की गई। इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी श्री राजपाल कंडियाल ने स्वयंसेवकों को फेस मास्क और हैंड ग्लव्ज वितरित किए और स्वयं पनघट की सफाई में योगदान दिया। उन्होंने छात्रों को एनएसएस के कर्तव्यों और समाज सेवा के महत्व को समझाते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा छात्रों में देशसेवा का जज्बा पैदा करने का माध्यम है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में एसएमसी के अध्यक्ष चंद्रेश सिंह चौहान, सेवायोजन प्रभारी विमला देवी, सह प्रभारी मनीष और नर्सिंग अधिकारी राजपाल कंडियाल के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories