राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में युवा दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय “राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण” था। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना ने युवा दिवस के महत्व और इसे मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला।

कुमारी मीनाक्षी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कुमारी निधि ने विवेकानंद के शैक्षिक विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता बताई। कुमारी उर्मिला ने राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की, जबकि कुमारी संजना ने विवेकानंद के शैक्षिक और आध्यात्मिक विचारों को साझा किया।

डॉ. मीनाक्षी ने नमामि गंगे कार्यक्रम की जानकारी दी और छात्रों को इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर अपने विचार रखते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों और स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories