नगर निकाय चुनावों के लिए द्वितीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न
नई टिहरी, 12 जनवरी 2025।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को एनआईसी कक्ष, नई टिहरी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया का नेतृत्व जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) मयूर दीक्षित ने किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार या सार्वजनिक सभा मतदान के निर्धारित अंतिम समय से 48 घंटे पहले समाप्त हो जानी चाहिए। आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले मतदान के लिए प्रचार और सभा का आयोजन 21 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे के बाद नहीं किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ पंचस्थानीय दीपा कौर, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, एवं डीआईओ एनआईसी कुसुम समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निकाय चुनावों के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह रैंडमाइजेशन प्रक्रिया महत्वपूर्ण रही, जिसमें चुनाव में तैनात कर्मचारियों की निष्पक्ष तैनाती सुनिश्चित की गई।