गोवंश को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला
टिहरी गढ़वाल। थाना कैंपटी क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे एक गोवंशीय पशु के फंसे होने की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। पशु पिछले 3-4 दिनों से नदी के दूसरे छोर पर फंसा हुआ था।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी नैनबाग से पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।
पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय निवासियों ने खुले दिल से सराहना की और इसे मानवीयता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।