पशुलोक बैराज में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त के प्रयास जारी
टिहरी गढ़वाल। पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। टीम ने बैराज के चैनल में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे पुलिस को सुपुर्द किया।
शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 20 से 25 दिन पुराना हो सकता है। मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने सभी स्थानीय थानों को सूचना भेज दी है ताकि पहचान करने में मदद मिल सके।