उत्तराखंड बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथियां घोषित
रामनगर 4 जनवरी । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं।
परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्र शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 1,13,690 और इंटरमीडिएट के 1,09,713 छात्र हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।