129 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य शिविर में हुआ परीक्षण, दवाइयां और उपकरण वितरित
टिहरी गढ़वाल 6 फरवरी 2025 । विकासखंड मुख्यालय हिण्डोलाखाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 129 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से ग्राफिर एरा संस्थान की मेडिकल टीम ने 64 जरूरतमंद व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में आर्थोपेडिक, मानसिक, और ईएनटी से जुड़े कुल 14 प्रमाण पत्र तैयार किए गए, जो मौके पर ही संबंधित दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए। इसके अलावा, 11 दिव्यांगजनों को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया।
शिविर के दौरान 4 व्हीलचेयर, 5 कान की मशीनें, 2 बैसाखियों के जोड़े, और 1 वॉकर वितरित किया गया। साथ ही, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य पेंशन योजनाओं का सत्यापन भी मौके पर ही किया गया।
शिविर में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने दिव्यांगजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी किसन सिंह चौहान ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत देवप्रयाग के प्रशासक सूरज पाठक, खंड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोभाल, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर चंदन मिश्रा और डॉक्टर वरुण रावत सहित विकासखंड देवप्रयाग के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।