Ad Image

एनएसएस विशेष शिविर के दूसरे दिन सफाई अभियान और बौद्धिक सत्र का आयोजन

एनएसएस विशेष शिविर के दूसरे दिन सफाई अभियान और बौद्धिक सत्र का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 16 फरवरी 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम तुणगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रातः 4:30 बजे जागरण के साथ हुआ। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश की अध्यक्षता में स्वयंसेवकों ने प्रार्थना, ध्यान, लक्ष्य गीत और व्यायाम कर दिन की शुरुआत की।

सफाई अभियान और श्रमदान
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्वयंसेवकों ने लिंक रोड से ग्राम तुणगी तक सफाई अभियान चलाया। इसके बाद ग्राम पंचायत भवन और पानी के धारे की भी सफाई की गई। श्रमदान के उपरांत स्वयंसेवकों ने शारीरिक स्वच्छता कार्य कर भोजन की तैयारी की।

बौद्धिक सत्र में समय प्रबंधन पर मार्गदर्शन
भोजन के पश्चात अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. तानिया नौटियाल ने बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को समय प्रबंधन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए समय का सदुपयोग आवश्यक है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश ने ‘एक पेंसिल की प्रेरक कहानी’ के माध्यम से छात्रों को जीवन में सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाम को चाय के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम संपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर समाज के साथ जुड़ने का प्रयास किया।

यह शिविर स्वयंसेवकों को न केवल समाज सेवा की भावना से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें अनुशासन, स्वच्छता और नेतृत्व कौशल भी सिखा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories