कार्यशाला में आयकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी

टिहरी गढ़वाल। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने आयकर की गणना, विभिन्न आयकर स्लैब तथा धारा 80सी से 80यू तक मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी साझा की।
विभाग की डॉ. नताशा ने आयकर गणना के लिए ऑनलाइन एप के उपयोग की जानकारी दी, जबकि डॉ. आराधना सक्सेना ने आयकर की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। प्रबंधन विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. ज्योति शैली ने फार्म 26AS की उपयोगिता और उसकी जानकारी प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.सी. मैथानी ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को अनिवार्य बताते हुए कहा कि इससे शिक्षकों और कर्मचारियों को कर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं, जिससे वे सही तरीके से आयकर भर सकें।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपनी आयकर संबंधी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान आयकर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान आयकर समिति के सदस्य डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. नताशा, डॉ. सुधा रानी, श्री शूरवीर दास, श्री महेश सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।