मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
Please click to share News

पौड़ी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने और विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने देर शाम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ काण्डी और यमकेश्वर के हैलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल विथ्याणी में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काण्डी हैलीपैड के आसपास पेड़ों की लोपिंग करवाने के लिए कहा गया। विथ्याणी में होने वाले किसान मेले और विकास प्रदर्शनी की स्टॉल तैयारियों में देरी पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने को कहा। पुलिस विभाग को मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी को अपने गांव पंचूर में पारिवारिक समारोह में भाग लेंगे। वह 5 फरवरी की शाम को पंचूर पहुंचेंगे और 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। 6 फरवरी को गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे और किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। इसी दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का उद्घाटन भी सीएसआर माध्यम से करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories