Ad Image

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में चिकित्सा शिविर का आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में चिकित्सा शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी के चिकित्सालय भागीरथीपुरम द्वारा एवं ग्राफिक ईरा इंस्टिट्यूट, देहरादून के सहयोग से दिनांक 12 फरवरी 2025 को टीएचडीसी के टिहरी पावर हाउस एवं दिनांक 13 फरवरी 2025 को कोटेश्वर परियोजना के पॉवर हाउस के अंदर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में ग्राफिक ईरा इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञों द्वारा बीएमडी (हड्डियों की मजबूती एवं कर्मजोरी हेतु) एवं ऑडियोमेट्री (कान से सुनाई देने की क्षमता हेतु) परीक्षण किए गए, टिहरी पॉवर हाउस के अंदर 110 टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कार्मिकों एवं कान्ट्रैक्ट श्रमिकों के द्वारा बीएमडी एवं ऑडियोमेट्री परीक्षण करवाया गया तथा कोटेश्वर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भी 134 टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कार्मिकों एवं कान्ट्रैक्ट श्रमिकों के द्वारा बीएमडी एवं ऑडियोमेट्री परीक्षण करवाया गया |
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, डॉ. आर.एस.के. श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) श्री रवींद्र राणा, अपर महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) श्री दिनेश चौहान, डॉ. वरुण त्रिपाठी सहित ग्राफिक इरा इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल देहरादून के विशेषज्ञ तथा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे |


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories