Ad Image

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Please click to share News

टिहरी जनपद का पहला गांव सिलोड़ा आज भी सड़क के लिए तरस रहा है : राकेश राणा

टिहरी गढ़वाल। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित से मुलाकात कर प्रताप नगर क्षेत्र की पट्टी उपली रंमोली की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की ।

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया चांद पर चली गई लेकिन आज टिहरी जनपद का पहला गांव सिलोडा और धनगढ़ गांव ,बेजाभागी किमखेत सड़क मार्ग स3 लगभग 6 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है घटना दुर्घटना में लोगों को डंडी और कंडी का सहारा लेकर सड़क मार्ग तक लाना पड़ता है । ग्राम पंचायत बेजाभागी किमखेत ओर चाका,बागथ को ग्रामीणों द्वारा राजस्व ग्राम घोषित करने की लंबे समय से माँग की जा रही है।

ग्राम पंचायत मुखमाल गांव में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुखमाल गांव में खेल मैदान में निर्माण की भी मांग की है। साथ ही लंबगांव कंडियाल गांव रेका मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण रेका से सदडगांव मुखेम मोटर मार्ग की शीघ्र निर्माण मांग की है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र में कहीं पर भी आधार कार्ड केंद्र नहीं है जिसे लोगों को या तो जिला मुख्यालय उत्तरकाशी या जिला मुख्यालय नई टिहरी जाना पड़ता है। प्रताप नगर के केंद्र बिंदु लंबगांव में आधार कार्ड केंद्र खोलने की भी मांग की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories