विविध न्यूज़

बुधू

Please click to share News

खबर को सुनें

नमस्कार मित्रों आपका बुधू सही सलामत लौट आया है। नहीं,  कोरोना बुधू के पास नहीं आया था। बुधू पहले ही बाबा जी की इम्युनिटी बूटी चूस चुका है। करोना तो क्या करोना का बाप भी बुधू को नहीं छू सकता। मैं अपने तमाम शुभचिंतकों के लिए बाबा जी की बूटी लाने की जुगाड़ में था। बाबा जी की चैरिटी फ्री में तो नहीं मिलती।

उधर से हैंकारे-जैंकारे के साथ दिल्ली से इम्युनिटी बूटी जैकेटधारी विशाल सेना पश्चिम बंगाल विजय के लिए चली थी। महानायक तो युद्ध शुरू होने से पहले ही बता चुके थे कि वह बांग्लादेश की मुक्ति के लिए सत्याग्रह कर चुके हैं। अब की बार बंगाल की बारी है। औसत एहसान फरामोश भारतीयों की तरह बुधू को भी इतिहास बोध पर शंका हुई। पश्चिम बंगाल तो भारत में है। लेकिन बाबा जी की चमत्कारी बूटी और अगड़म बगड़म भक्त सेना के मुखिया के जैंकारे ने बुधू की बुद्धि को भ्रष्ट नहीं होने दिया, सो उड़ चला बंगाल।

क्या भीषण संग्राम था। दोनों तरफ गजब की इम्यूनिटी । उस तरफ राममोहन राय,ईश्वर चंद्र, नेताजी, बंकिमचंद्र और सुभाष बाबू की मिट्टी की इम्यूनिटी। इधर बाबा से लेकर ट्रंप तक से मिली इम्यूनिटी खेला होबे! ऐसा होबे कि….।

थकान उतार कर बुधू देव भूमि लौट आया। यहां भी खेला की तैयारी जोर शोर से है। बड़े-बड़े योद्धा जो करोना के आते ही इम्युनिटी बढ़ाने सवा साल पहले दिल्ली, देहरादून में गुप्त साधना में मस्त हो गए थे अब पहाड़ चल पड़े हैं। 

उनके पास में इम्यूनिटी का कारगर फार्मूला है, जो चुनाव में काम आता है। कम्युनिटी कम्युनिटी डिस्टेंसिंग फार्मूला। कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूले ने जनता को समझा दिया था कि यह सबकी मुसीबत है। शारीरिक दूरी कुछ समय की बात है। मन की दूरी खत्म करना भावी पीढ़ी की भलाई के लिए जरूरी है।

आम जनता की यह इम्युनिटी चुनावी नेताओं की कम्युनिटियों को खतरा है।  इसलिए कोरोना से बचाव के लिए हर सावधानी बरतें। कोरोना वायरस चाहे जैसा हो। 

आपका बुधू।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!