Ad Image

टिहरी गढ़वाल में पी.एम. विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

टिहरी गढ़वाल में पी.एम. विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 फरवरी 2025 – पी.एम. विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग को लेकर जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों को शीघ्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने के निर्देश दिए। जीएम, डीआईसी ने जानकारी दी कि तीन ग्राम प्रधानों/प्रशासकों के फिंगरप्रिंट मिलान में समस्या आने के कारण वे ऑनबोर्ड नहीं हो सके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आधार कार्ड अपडेट कराएं ताकि फिंगरप्रिंट संबंधी समस्या का समाधान हो सके। साथ ही, अधिक से अधिक लोगों को योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया।

योजना के तहत पंजीकरण, कौशल प्रशिक्षण, टूल किट प्रोत्साहन, ऋण सहायता, डिजिटल लेन-देन पर प्रोत्साहन और विपणन सहायता की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में इस योजना को भी शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पी.एम. विश्वकर्मा योजना 18 पारंपरिक ट्रेडों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है और उत्तराखंड में भी इसे प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। जनपद स्तर पर योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यान्वयन समिति गठित की गई है, जो योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए उत्तरदायी है। प्रधानमंत्री स्वयं इस योजना की नियमित समीक्षा करते हैं।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पांडेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, महाप्रबंधक उद्योग एच.सी. हटवाल, डीपीआरओ एम.एम. खन, डीएसटीओ साक्षी शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories