Ad Image

नगर निगम ऋषिकेश में महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा

नगर निगम ऋषिकेश में महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा
Please click to share News

ऋषिकेश, 24 फरवरी 2025 । नगर निगम ऋषिकेश के दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उपासना जन सेवा स्वायत्त सहकारिता संघ द्वारा 20 महिलाओं को हर्बल ऑर्गेनिक गुलाल बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और प्राकृतिक रंगों को बढ़ावा देना है। नगर निगम ऋषिकेश के नागरिकों से अपील की गई है कि वे होली के रंग और अन्य सामग्रियां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टॉल से खरीदें, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिल सके।

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इसी दिन, नगर निगम ऋषिकेश द्वारा वीरभद्र मार्ग और एम्स रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं गंदगी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 11 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया, जिसमें कुल ₹4,500 का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नागरिकों से अपील की कि वे कपड़े, जूट और कागज के बैग का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।

नगर निगम की इस सक्रिय पहल से न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories