कीर्तिनगर तहसील में एसडीएम की स्थाई तैनाती न होने से जनता परेशान, प्रशासनिक कार्य ठप

टिहरी जनपद। कीर्तिनगर तहसील में विगत दो माह से अधिक समय से एसडीएम की स्थाई तैनाती न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होने से मजिस्ट्रेट न्यायालय के मामलों का निपटारा समय पर नहीं हो पा रहा है, और महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों के निर्माण में भी देरी हो रही है। उधर देवप्रयाग विकास खंड मुख्यालय भी खंड विकास अधिकारी के सेवानिवृत होने से सूना पड़ा है।
क्षेत्रवासियों को न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तहसील स्तर पर अधिकारी की अनुपस्थिति से सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। प्रशासनिक सुस्ती और अनदेखी के कारण लोगों में गहरा असंतोष पनप रहा है।स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही समाधान निकलेगा और तहसील में एक स्थायी एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति होगी, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से चल सकें और उनकी परेशानियों का अंत हो।