Ad Image

बढ़ते हुए प्रदूषण से नदियों के जलस्तर में कमी- प्रो थपलियाल

बढ़ते हुए प्रदूषण से नदियों के जलस्तर में कमी- प्रो थपलियाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणा, बगड़वालधार,टिहरी गढ़वाल में किया गया।

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यालय के पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री जगदीश पंवार जी मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ज्ञान सिंह नेगी जी (सचिव, भुवनेश्वरी महिला आश्रम), श्री सुरेश बलोदी जी, श्री रामस्वरूप पालीवाल जी, राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ मनीष पंवार , महाविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ शाकिर शाह एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अमर सिंह जी रहे।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई ।
महाविद्यालय की भूगोल विभाग के प्राध्यापक श्रीमती सौम्या कबटियाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदीश पंवार जी द्वारा छात्र छात्राओं को प्लास्टिक उन्मूलन एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी को सतत विकास में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञान सिंह नेगी जी ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी भी दी।

श्री सुरेश बलोदी जी ने भी छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री रामस्वरूप पालीवाल जी ने भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए सिंगल यूस प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने हेतु जागरूक किया।
प्रधानाचार्य श्री अमर सिंह जी द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रोफेसर शाकिर शाह द्वारा भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। प्रोफेसर मनीष पवार द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण ह्रास के बारे में जानकारी दी गई।
राजकीय इंटर कॉलेज में भूगोल विषय के प्रवक्ता एवं राज्य आंदोलनकारी श्री पूर्वी बंगवाल जी ने उत्तराखंड राज्य में हो रहे पर्यावरण ह्रास एवं जल जंगल एवं जमीनों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इण्टर कॉलेज में जंतु विज्ञान के प्रवक्ता द्वारा छात्र छात्राओं को प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रेरित करने के साथ प्लास्टिक का विकल्प अपनाने पर ज़ोर दिया गया। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी की छात्रा कुo शिवानी एवं कुo आंचल द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जी०पी० थपलियाल जी द्वारा नदियों के घटते जलस्तर एवं दूषित पर्यावरण से होने वाली हानियों के बारे में बताया।साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज त्यूणा के समस्त अध्यापकों द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जितेंद्र तिवारी जी (प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज बगड़वालधार) द्वारा किया गया।

जिन छात्र एवं छात्राओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया उन सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। अंत में पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ ली गई तथा प्लास्टिक एवं पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में 135 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories