Ad Image

टीएचडीसीआईएल ने उत्तराखंड में भूस्खलन शमन के लिए परामर्श सेवाओं का विस्तार किया

टीएचडीसीआईएल ने उत्तराखंड में भूस्खलन शमन के लिए परामर्श सेवाओं का विस्तार किया
Please click to share News

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड में भूस्खलन शमन के लिए अपनी परामर्श सेवाओं का विस्तार किया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने बताया कि ऊर्जा उत्पादन के अलावा, टीएचडीसीआईएल ढलान स्थिरीकरण समाधानों के लिए एक अग्रणी परामर्शी सेवा प्रदाता के रूप में उभर रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए, टीएचडीसीआईएल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, देहरादून के साथ अतिरिक्त तीन वर्षों के लिए परामर्श सेवाओं के विस्तार हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के तहत, टीएचडीसीआईएल उत्तराखंड में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का अध्ययन करेगा और चारधाम मार्ग, कैलाश मानसरोवर मार्ग के एक हिस्से तथा अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के विकासाधीन खंडों के लिए शमन उपायों की सिफारिश करेगा। इस परामर्श कार्य से लगभग ₹40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि संगठन उन्नत भू-तकनीकी समाधान अपनाकर विशिष्ट स्थलीय चुनौतियों का प्रभावी समाधान कर रहा है, जिससे उत्तराखंड में सड़क बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।

समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल की ओर से कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) श्री संदीप सिंघल और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, देहरादून की ओर से मुख्य अभियंता एवं आरओ श्री दीपक कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के महाप्रबंधक डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, प्रबंधक (परिकल्प एवं अभियांत्रिकी) श्री अमित श्याम गुप्ता, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता श्री पूरन सिंह और अधिशासी अभियंता श्री सुमित रूपम सौरव भी उपस्थित रहे।

टीएचडीसीआईएल विभिन्न राज्यों में ढलान स्थिरीकरण और रॉकफॉल शमन से जुड़े परामर्श कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न है। कंपनी अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, एनएचएआई पुणे, एनएचएआई शिलांग, उत्तराखंड राज्य लोक निर्माण विभाग और एनएचआईडीसीएल के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा, श्री माता वैष्णो देवी और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के लिए भी महत्वपूर्ण ढलान संरक्षण समाधान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे टीएचडीसीआईएल की बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories