गंगा की निर्मलता के लिए उत्तराखंड की अहं जिम्मेदारी: डॉ थपलियाल

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन 'नमामि गंगे' के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी टिहरी गढ़वाल ने पब्लिक स्कूल पुजार गांव में जल संरक्षण एवं स्वच्छ पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
बताते चलें कि आज राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार के अंतर्गत नमामि गंगे के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित किया। प्रतियोगिता के परिणाम आगामी एक-दो दिनों में घोषित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं चंद्राबदनी राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल ने चंद्राबदनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के इस दौर में स्वच्छ जल तथा निर्मल गंगा रखना हम सभी के लिए चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला हम विभिन्न स्तरों पर तैयारी के साथ ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा के उद्गमस्थल से संबंध रखने वाले उत्तराखंड राज्य को इसमें बड़ी भूमिका के लिए तैयार रहना समय की मांग है।
पब्लिकस्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने प्लास्टिक उन्मूलन तथा स्वच्छ जल को बनाये रखना वर्तमान समय की चुनौती बताया। उन्होंने चंद्राबदनी महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की है।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की प्रतिभागिता सराहनीय रही। इस अवसर पर चंद्रबनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा के अलावा सहायक अध्यापक प्रशांत सागर , वंदना,शीतल जुयाल, महाविद्यालय की सौम्या कवटियाल सहित 66 छात्र -छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।