टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी: टारजन गैंग का 15,000 रुपये का इनामी अभियुक्त सोनीपत से गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 20 मार्च 2025: टिहरी जिले के कप्तान श्री आयुष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में टिहरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टारजन गैंग के वांछित और 15,000 रुपये के इनामी अभियुक्त राकेश सिंह को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर इनामी अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त आदेश दिए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई।
इस टीम में थाना पुलिस और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) के सदस्य शामिल थे।लगातार प्रयासों और तकनीकी सहायता के जरिए सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 19 मार्च 2025 को अभियुक्त राकेश सिंह को सोनीपत, हरियाणा से धर दबोचा। राकेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पुलिस से बचने के लिए अपने गांव से भागकर सोनीपत आ गया था और वहां एक होटल में नौकरी कर रहा था। उसने बताया कि उसे जानकारी थी कि पुलिस बार-बार उसके घर पर दबिश दे रही है, जिसके चलते वह सोनीपत में छिपकर रह रहा था।घनसाली पुलिस टीम ने अभियुक्त को 19 मार्च 2025 को सोनीपत से गिरफ्तार किया और उसे टिहरी लाया गया।
आज, 20 मार्च 2025 को उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राकेश सिंह पिता का नाम प्रेम सिंह निवासी ग्राम होल्टा, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल है । पुलिस टीम:थाना पुलिस:ASI भास्कर सिंहकांस्टेबल लक्ष्मण प्रसादCIU टीम:ओमकांत भूषण (प्रभारी CIU)SI राजेंद्र रावत कांस्टेबल रवींद्र नेगी कांस्टेबल नजाकत अली आदि शामिल रहे।
टिहरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।