ब्रेकिंग न्यूज़: डोबरा चांटी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत

टिहरी गढ़वाल, 31 मार्च । टिहरी जिले के डोबरा चांटी मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक आल्टो कार (UK-07-FJ-2356) करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान
विजय प्रकाश जगूड़ी (37 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, सेमेंडीधार, सोनू (37 वर्ष), पुत्र हरी राम, निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार, वाहन स्वामी/चालक, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, सेमेंडीधार, मोनीता, पत्नी सोनू, निवासी मदनपुर, हरिद्वार।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ कोटी, पुलिस टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीनों शवों को जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है। (अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें)