ब्रेकिंग: चीला शक्ति नहर में नहाते समय दो युवक बहे, एक को स्थानीय दुकानदार ने बचाया, दूसरे की तलाश जारी

ऋषिकेश: थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत चीला शक्ति नहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से आए 5 युवकों का समूह कौड़ियां पुल से आगे नहर के पास पहुंचा था। इनमें से 2 युवक नहाने के दौरान अचानक तेज बहाव में बह गए। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा युवक लापता हो गया। लापता युवक की तलाश के लिए SDRF टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब अखिलेश (उम्र 24 वर्ष, दिल्ली) और मयंक (उम्र 24 वर्ष, दिल्ली) नहर में नहा रहे थे। तेज बहाव के कारण दोनों बहने लगे। स्थानीय दुकानदार ने तुरंत चेन की मदद से अखिलेश को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि, मयंक पानी के तेज बहाव में बह गया और अभी तक उसका पता नहीं चल सका।SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लापता मयंक की तलाश में गहन सर्च अभियान चला रही है। पुलिस और प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे के बाद युवकों के साथ आए अन्य दोस्तों और परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। यह खबर अभी तक अपडेट हो रही है।