Ad Image

मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश: 10 साल की वित्तीय योजना तैयार करें, जीएसटी कलेक्शन बढ़ाएं

मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश: 10 साल की वित्तीय योजना तैयार करें, जीएसटी कलेक्शन बढ़ाएं
Please click to share News

देहरादून 22 मार्च 2025 । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की अगले 10 साल की वित्तीय योजना तैयार की जाए। इसमें आर्थिक व सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन, ऊर्जा, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सुनियोजित कार्य हो और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के लिए विस्तृत योजना बनाने, डेटा एनालिटिक्स व विशेषज्ञों के सुझावों का उपयोग करने और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। राजस्व बढ़ाने के लिए जीएसटी कलेक्शन, कर चोरी रोकथाम और औद्योगिक निवेश पर ध्यान देने को कहा। बैठक में बताया गया कि 2024-25 के वित्तीय बजट में 85% राजस्व प्राप्ति और 90.50% व्यय हुआ है।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री दिलीप जावलकर, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री बंशीधर तिवारी एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories