नए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालयों मदननेगी और नरेन्द्रनगर में अगले सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

टिहरी गढ़वाल 12 मार्च 2025 । जनपद क्षेत्रान्तर्गत नवीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण व नये सत्र से कक्षाएं संचालित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने सम्बन्धितों के साथ बैठक की।
बुद्ववार को जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल एवं प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप थपलियाल के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मदननेगी व नरेन्द्रनगर के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मदननेगी में डायट टिहरी की पुराने भवन पर आवश्यक कार्य/मरम्मत कर अगले माह से प्राईमरी की कक्षाएं शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि डायट का पुराना भवन भूमि सहित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए दिया जायेगा इस सम्बन्ध में सिडकूल से वार्ता हो गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर के जीआईसी के भवन पर केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं भी शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जीआईसी के छात्रों को जीजीआईसी में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने सम्बन्धितों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये ताकि इसी सत्र से कक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें।