जिलाधिकारी ने दो महाविद्यालयों को प्रदान किए चार कंप्यूटर

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजकीय महाविद्यालय पौखाल और राजकीय महाविद्यालय खाड़ी को छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए दो-दो कंप्यूटर प्रदान किए। यह कंप्यूटर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद के तहत खरीदे गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में आयोजित एक बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा इन महाविद्यालयों में कंप्यूटर की आवश्यकता की बात उठाई गई थी। इसी के मद्देनजर सीएसआर फंड से कंप्यूटर खरीदकर दोनों महाविद्यालयों को उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।