Ad Image

जिलाधिकारी ने दो महाविद्यालयों को प्रदान किए चार कंप्यूटर

जिलाधिकारी ने दो महाविद्यालयों को प्रदान किए चार कंप्यूटर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजकीय महाविद्यालय पौखाल और राजकीय महाविद्यालय खाड़ी को छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए दो-दो कंप्यूटर प्रदान किए। यह कंप्यूटर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद के तहत खरीदे गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में आयोजित एक बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा इन महाविद्यालयों में कंप्यूटर की आवश्यकता की बात उठाई गई थी। इसी के मद्देनजर सीएसआर फंड से कंप्यूटर खरीदकर दोनों महाविद्यालयों को उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories