रा.इ.का. भैंस्यारौ में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित: डॉ. प्रमोद उनियाल ने छात्रों को दी भविष्य निर्माण की प्रेरणा

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च। राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ में आज कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एस.आर.टी परिसर बादशाहीथौल से आए विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद उनियाल ने कक्षा 12वीं के छात्रों को “12वीं के बाद क्या करें?” विषय पर मार्गदर्शन दिया।
डॉ. उनियाल ने छात्रों को बताया कि भविष्य निर्माण के लिए सही कोर्स, कॉलेज और करियर पथ चुनना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को आत्म-विश्लेषण करने, अपनी रुचियों, मूल्यों, शक्तियों और व्यक्तित्व को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर, उन तक पहुंचने के लिए एक ठोस योजना बनानी जरूरी है।
उन्होंने कैरियर काउंसलिंग के विभिन्न प्रकारों की जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल काउंसलर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, और अन्य संसाधनों के माध्यम से छात्र अपने करियर से जुड़े विकल्पों और अवसरों के बारे में जान सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल ने कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रमोद उनियाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और उन्हें भविष्य की राह चुनने में सहायता प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्र शेखर सकलानी ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छात्रों के बीच उत्साह और नई उम्मीदों की किरण लेकर आया, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित हुए।