सुर गंगा संगीतोत्सव में दिखा बच्चों की प्रतिभा और कला का शानदार प्रदर्शन

टिहरी गढ़वाल, 30 जनवरी 2025: विवेक मेमोरियल सुर गंगा संगीत विद्यालय, बौराडी, नई टिहरी में इस वर्ष का सुर गंगा संगीतोत्सव 2024-25 बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार, बौराडी में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. विकास फोदनी ने मुख्य अतिथि का शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से एक विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों, संगीत शिक्षा में प्रगति और विद्यालय के योगदान को रेखांकित किया गया। यह रिपोर्ट सुनकर उपस्थित सभी लोगों ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों की प्रस्तुतियां रहीं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों में शास्त्रीय संगीत से लेकर लोक नृत्य तक शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और कौशल को देखकर सभागार में मौजूद हर व्यक्ति ने जोरदार तालियों के साथ उनकी हौसला अफजाई की।
इस वर्ष सुर गंगा कला निधि सम्मान समारोह के लिए शिक्षक डॉ. पवन कुंदवान और वरिष्ठ पत्रकार मुकेश रतूड़ी को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विधायक किशोर उपाध्याय ने बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और विद्यालय के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, बच्चे और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह संगीतोत्सव अपने आप में एक यादगार अनुभव रहा, जिसने संगीत के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति और समर्पण की भावना को जीवंत कर दिखाया। विवेक मेमोरियल सुर गंगा संगीत विद्यालय ने इस आयोजन के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि यह संस्थान नई पीढ़ी को कला की अनमोल विरासत सौंपने के लिए प्रतिबद्ध है।