Ad Image

मनोवैज्ञानिक मुद्दों, हस्तक्षेप और प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल सम्मेलन

मनोवैज्ञानिक मुद्दों, हस्तक्षेप और प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल सम्मेलन
Please click to share News

ऋषिकेश। स्पीकिंग क्यूब ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य कंसल्टिंग फाउंडेशन, स्पेक्स और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सहयोग से 30-31 मार्च 2025 को मनोवैज्ञानिक मुद्दों, हस्तक्षेप और प्रबंधन पर 6वां दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन की शुरुआत मेजर अनुपा कैरी, निदेशक पेरिनेटल मानसिक स्वास्थ्य, ने स्वागत भाषण से की। प्रो. डॉ. दीपिका चमोली शाही ने विषय पर विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख वक्ताओं में प्रो. डॉ. रीता (अमिटी विश्वविद्यालय), प्रो. डॉ. नील कोब्रिन (अमेरिका), पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी और डॉ. बृज मोहन शर्मा शामिल थे।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी और राज्य मंत्री श्रीमती मधु भट्ट थे, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के महत्व पर चर्चा की तथा 15 विशेषज्ञों को सम्मानित किया। अन्य वक्ताओं में प्रो. डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो. डॉ. रूपाली शर्मा, प्रो. डॉ. नवेद इकबाल, डॉ. खेनपो रंगडोल और कई अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।

सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट यूएसए के सलाहकार श्री रितेश सिन्हा ने एआई और मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी। प्रो. डॉ. अभा सिंह और प्रो. डॉ. राजेश सिंह ने अनुसंधान और नवाचारों पर विचार रखे।

दूसरे दिन की शुरुआत स्नेहा भारद्वाज और शिखा चमोली ने की। डॉक्टर सारन्या सुंदराराजू ने कैंसर रोगियों के लिए गरिमा चिकित्सा पर चर्चा की। समापन सत्र में सुजाता पॉल ने मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताया और क्रिएटिव टीम एवं पूर्व सदस्यों को सम्मानित किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories