Ad Image

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद टिहरी में 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जायेंगी विविध गतिविधियां: मयूर दीक्षित डीएम टिहरी

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद टिहरी में 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जायेंगी विविध गतिविधियां: मयूर दीक्षित डीएम टिहरी
Please click to share News

‘‘जनपद मुख्यालय टिहरी पर 23 मार्च, 2025 को प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा मुख्य कार्यक्रम।‘‘

‘राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित शिविरों में निःशुल्क ले स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ।‘‘

टिहरी गढ़वाल 21 मार्च 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों में जन सेवा थीम पर विभिन्न गतिविधयां आयोजित की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को 22 मार्च से 30 मार्च के मध्य ग्रामों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को शतप्रतिशत निस्तारित करने के निर्देश दिये। पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को डिविजन वाइज लक्ष्य निर्धारित कर बैठक कराते हुए हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने शिविरों के सफल आयोजन हेतु सौंपे गये दायित्वों को निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिये।

जनपद मुख्यालय पर 22 से 25 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके 23 मार्च, 2025 को मुख्य कार्यक्रम प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें जन सेवा थीम पर आधारित चिकित्सा शिविर, विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु बहुउद्देशीय शिविर, स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी के साथ ही निःशुल्क ओपीडी एवं स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्र, आधार पंजीकरण, यूसीसी पंजीकरण, रोजगार पंजीकरण, श्रमिकों का पंजीकरण, विभिन्न पेंशनों के आवेदन स्वीकृति, लाभार्थियों को कृषि उपकरण एवं बीज वितरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरण, पशु औषधि वितरण आदि के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

दिनांक 23 एवं 24 मार्च को बैडमिंटन हॉल नियर विकास भवन नई टिहरी में जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित किया जायेगा, जिसके तहत सिंगल बालक वर्ग में अण्डर 12, 12-16 और ओपन वर्ग, सिंगल बालिका ओपन तथा डबल बालक ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 24 मार्च को 03 बजे से जिला सभागार नई टिहरी में जनपद स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकासखण्डों में 23 से 30 मार्च तक बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। विकासखण्ड जाखणीधार के राजकीय इण्टर कॉलेज जाखणीधार में तथा शेष अन्य विकासखण्ड के विकासखण्ड कार्यालयों में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories