तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब, टिहरी द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास में पोषण किट वितरण का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 21 मार्च 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब के सहयोग से 20 मार्च 2025 को प्रतापनगर स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोषण आहार किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विजया जोशी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने बताया कि तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब भी जरूरतमंद लोगों और विद्यालयों में पढ़ने वाले निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री, कपड़े, स्कूल ड्रेस, किताबें जैसी आवश्यक वस्तुओं का वितरण करता रहता है।बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीमती जोशी ने कहा, “अपने स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। सभी बच्चों को पौष्टिक आहार और ताजा भोजन का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही पढ़ाई के अलावा योग, ध्यान और खेल जैसी गतिविधियों में नियमित भागीदारी करनी चाहिए। ये आदतें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करती हैं, जिससे आप अपने दैनिक कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
“इस अवसर पर श्रीमती जोशी ने छात्रावास की वार्डन श्रीमती निशा कोठारी की स्वच्छता और रखरखाव के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी क्लब की ओर से सहायता का आश्वासन दिया। बच्चों ने तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब के पदाधिकारियों के स्वागत में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।छात्रावास के बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा मित्तल, सदस्य श्रीमती सस्मिता शाहू, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएसआर विभाग की सामाजिक अधिकारी श्रीमती अदिति भट्ट, श्री के.एस. पंवार, छात्रावास की वार्डन श्रीमती निशा कोठारी सहित अन्य कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे।
यह आयोजन बच्चों के बेहतर भविष्य और स्वस्थ जीवन के प्रति तरंगिनी महिला ऑफिसर्स क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।