चार धाम यात्रा की तैयारी: टिहरी पुलिस ने आपदा प्रबंधन व रेस्क्यू का प्रशिक्षण लिया

टिहरी गढ़वाल, 31 मार्च 2025 । आगामी चार धाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए टिहरी पुलिस ने आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू का प्रशिक्षण लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीआरएफ टीम कोटी कॉलोनी से हेड कांस्टेबल मनोज चौहान, कांस्टेबल अमी चंद, कांस्टेबल सागर सजवान और कांस्टेबल नवीन पोखरियाल ने थाना छाम में उपस्थित पुलिस बल को प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान आपदा उपकरणों की जानकारी दी गई और आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्य करने के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना प्रभारी छाम सुखपाल सिंह, उप निरीक्षक दीपक रावत, अपर उप निरीक्षक जुगल किशोर भट्ट, अपर उप निरीक्षक शिव शंकर उनियाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
टिहरी पुलिस चार धाम यात्रा की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर तैयारियों में जुटी हुई है।