Ad Image

आरएसएस ने हिंदू नवसंवत्सर 2082 के उपलक्ष में आयोजित किया बौद्धिक शिविर और पथ संचलन कार्यक्रम

आरएसएस ने हिंदू नवसंवत्सर 2082 के उपलक्ष में आयोजित किया बौद्धिक शिविर और पथ संचलन कार्यक्रम
Please click to share News

हिंदू समाज की एकजुटता, मानवता और संस्कारों का निर्माण ही संघ का मूल लक्ष्य है: पवन जी

टिहरी गढ़वाल, 30 मार्च 2025 । रविवार का दिन टिहरी गढ़वाल में हिंदू नववर्ष संवत्सर 2082 के स्वागत में उमंग और उल्लास से भरपूर रहा। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा नगर क्षेत्र में एक भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बौद्धिक शिविर: विचारों का संगम

इससे पूर्व नव दुर्गा मंदिर में एक बौद्धिक शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने विचारों का आदान-प्रदान किया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। शिविर के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख (केंद्र नई टिहरी) श्री पवन जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा:

“हम सौभाग्यशाली हैं कि आज संघ का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। यह संयोग ही है कि आज संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार का जन्मदिन और चैत्र नवरात्र का शुभारंभ भी है।”

उन्होंने पंच परिवर्तन को जीवन में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि हिंदू समाज की एकजुटता, मानवता और संस्कारों का निर्माण ही संघ का मूल लक्ष्य है। उन्होंने जाति व्यवस्था को सामाजिक कुरीति बताते हुए कहा कि संघ जाति के आधार पर नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में बाँधने की बात करता है।

बौद्धिक शिविर की अध्यक्षता प्रेस क्लब टिहरी के महामंत्री गोविंद पुंडीर ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संघ के शताब्दी वर्ष और नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

भव्य पथ संचलन: अनुशासन और एकता की मिसाल

शिविर के उपरांत स्वयंसेवकों ने नव दुर्गा मंदिर से बैंड की मधुर धुनों पर कदमताल करते हुए पथ संचलन शुरू किया। संचलन नगर के प्रमुख मार्गों जिला अस्पताल मार्ग, साईं चौक, कृष्णा चौक से होता हुआ पुनः नव दुर्गा मंदिर में संपन्न हुआ। इस अनुशासित और भव्य संचलन ने राहगीरों को आकर्षित किया और पूरे नगर में राष्ट्रभक्ति व सामाजिक चेतना की ऊर्जा का संचार किया। टिहरी की गलियों में गूंजती बैंड की धुन और स्वयंसेवकों के अनुशासित कदमताल ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

समाज के प्रति जागरूकता की अपील

श्री पवन जी ने स्वयंसेवकों से सामाजिक जागरूकता, कुटुंब प्रबोधन, जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा:

“शहरों से लेकर गांवों तक, हमें संघ के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।”

वहीं, विभाग प्रचारक पारस जी ने बताया कि संघ वर्ष भर में छह प्रमुख उत्सव मनाता है, जिनमें वर्ष प्रतिपदा (नववर्ष), मकर संक्रांति और बसंत पंचमी शामिल हैं।

इस आयोजन में जिला कार्यवाह जगतमणि पैन्यूली, नगर कार्यवाह रामानुज बहुगुणा, सेवा भारती के सुशील तिवारी, मेहरबान सिंह रावत, खेम सिंह चौहान, राजेश नौटियाल, उदय रावत जी, डॉ. प्रमोद उनियाल, रंजन भंडारी, धन सिंह नेगी, बीड़ी कुनियाल, विनोद रतूडी, राम लाल नौटियाल, विजय कठेत, चरण सिंह नेगी, विजय दास, मुकेश कुमाईं, बलवीर नेगी, राजेंद्र मिश्रवाण, रविंद्र नेगी समेत कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories