2 अप्रैल से बौराड़ी स्टेडियम में होगा द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट: देवेंद्र राणा

टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2025। पुरानी टिहरी शहर के उन महान खिलाड़ियों की स्मृति में, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी, नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता “टिहरी कप 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 2 अप्रैल 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों की कई टीमें हिस्सा लेंगी।
आयोजक देवेंद्र राणा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रवेश निःशुल्क होगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस खेल उत्सव का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 5100 रुपये का प्रथम पुरस्कार और उपविजेता टीम को 2500 रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन पुरानी टिहरी के उन खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है, जिन्होंने फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आयोजन समिति इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियों में जुटी है। राणा ने खेल प्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।