देवप्रयाग में ‘गंगा स्वच्छता’ पखवाड़े के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 20 मार्च 2025। ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में आज दिनांक 20 मार्च 2025 को नमामि गंगे इकाई के तत्वाधान में ‘गंगा स्वच्छता’ पखवाड़ा (16 मार्च से 31 मार्च 2025) के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता की थीम “गंगा सफाई हमारी जिम्मेदारी” पर आधारित स्लोगन लेखन के लिए छात्र-छात्राओं को दिशा-निर्देश दिए।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद निर्णायक मंडल ने परिणामों की घोषणा की। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर की छात्रा कोमल ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा आंचल और तृतीय स्थान बी.एस.सी. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र तुषार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सोनिया और डॉ. रंजू उनियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया।