सुरकंडा मंदिर क्षेत्र होगा हरित व स्वच्छ: डीएम ने देवदार रोपण, हर्बल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान के दिए निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 11 मार्च 2025 – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्टेट सभागार में सुरकंडा मंदिर समिति के साथ बैठक कर मंदिर क्षेत्र के विकास और स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में मंदिर समिति ने देवदार के वृक्षों की मांग रखी, जिसे स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्रनगर को देवदार के पेड़ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंदिर समिति ने मंदिर परिसर के आसपास हर्बल और औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण की आवश्यकता जताई, साथ ही प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाकर कपड़े के बैग प्रचलन में लाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह से एक हजार कपड़े के बैग क्रय कर मंदिर के निकटवर्ती बाजारों और दुकानों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी जौनपुर को ग्रामीण क्षेत्रों से नियमित रूप से कूड़ा उठाने तथा एसडीएम धनोल्टी को कूड़ा निस्तारण की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सुरकंडा मंदिर तक के पैदल मार्ग और धनोल्टी क्षेत्र में डस्टबिन लगाने की भी व्यवस्था करने को कहा गया।
वन विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाए और खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। बैठक में पीडी डीआरडीए पुष्पेश चौहान, डीडीओ मौ. असलम, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, खंड विकास अधिकारी थत्यूड़, प्रधान धनोल्टी नीरज वेलवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रघुभाई जड़धारी, ईको पार्क के सचिव मनोज उनियाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।