टिहरी पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव में चालक को मैक्स वाहन सहित किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 30 मार्च 2025 । टिहरी गढ़वाल जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चंबा पुलिस ने एक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में की गई, जिसमें ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग और ड्रंक एंड ड्राइव जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए थे।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 मार्च 2025 को चंबा थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान मैक्स वाहन (वाहन संख्या UA09-6929) के चालक मंदीप पुत्र कमल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। चालक की पहचान मंदीप (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम मनोगी, थाना चंबा के रूप में हुई। चंबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को धारा 185 और 202 मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, वाहन को धारा 207 MV Act के तहत सीज कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टिहरी पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।