टिहरी पुलिस ने 22 घंटे में फरार आरोपी को पकड़ा

टिहरी गढ़वाल । देवप्रयाग में 28 मार्च 2025 को मोबाइल चोरी को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपी फरार हो गया, जिसके खिलाफ 29 मार्च की रात हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस ने 22 घंटे के भीतर आरोपी आशीष उर्फ राम नारायण (निवासी बेतिया, चंपारण, बिहार) को मुनिकीरेती से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने बताया कि मृतक नीरज बयासी उसका मोबाइल लेकर भाग गया था। तोता घाटी में पकड़ने पर दोनों में झगड़ा हुआ, जिससे नीरज खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस टीम में SI अमित शर्मा, ASI महेंद्र राणा और HC नरेंद्र सिंह शामिल रहे।