नई टिहरी में चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद टिहरी गढ़वाल का दो दिवसीय अधिवेशन नई टिहरी के इन्ट्रीगेटेड सेंटर सभागार में शुरू हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य में अनुकरणीय बनना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हों।
अधिवेशन के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की अपील की गई।