Ad Image

नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत त्रिवेणी घाट में छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत त्रिवेणी घाट में छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
Please click to share News

ऋषिकेश, 30 मार्च 2025: पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में 16 मार्च से 31 मार्च तक चल रहे “नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से स्थानीय लोगों और विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।स्वयंसेवियों ने श्रमदान के जरिए गंगा तट से कपड़े, पॉलीथिन, ईश्वर की तस्वीरें और धार्मिक वस्तुओं को निकाला। इस दौरान बड़ी मात्रा में एकत्रित कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा गया। अभियान में उपस्थित जनसमुदाय को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही, छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता और संवर्धन के लिए त्रिवेणी घाट पर 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा, “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से लोगों को गंगा सफाई से जोड़ना है। नमामि गंगे योजना के तहत नदी किनारे बसे नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय नदी को स्वच्छ बनाने और जलीय जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छ भारत हमारी साझी जिम्मेदारी है। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए सभी को इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल होना चाहिए।”उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छता अभियान का लक्ष्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। स्वच्छ भारत मिशन, जिसे 2 अक्टूबर 2014 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था, खुले में शौच को खत्म करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने और खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए एक देशव्यापी अभियान है।इस अभियान में छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवियों के उत्साह ने गंगाAngels एक बार फिर से गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories