946 ग्राम चरस व ₹41,000 नगद बरामद: तीन आरोपी गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 24 अप्रैल 2025। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। थाना मुनि की रेती और सीआईयू (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने ढालवाला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से कुल 946 ग्राम चरस और ₹41,000 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील राणा, अमरेश, और आदित्य उर्फ सागर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह चरस उत्तरकाशी से लाकर बेची जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक, सुनील राणा, पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।