22 अप्रैल को हनुमान ध्वज स्थापना के लिए शहर में निकलेगी भव्य झांकी

22 अप्रैल को हनुमान ध्वज स्थापना के लिए शहर में निकलेगी भव्य झांकी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 अप्रैल 2025 । नई टिहरी में आगामी रामलीला की तैयारियों के लिए बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22 अप्रैल को हनुमान ध्वज पताका स्थापना के लिए शहर में झांकी निकालने की योजना बनाई गई।

विभिन्न व्यक्तियों को इस आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। 22 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे हनुमान चौक से शुरू होने वाली झांकी वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, गौशाला मार्ग, मोलधार कृष्ण चौक, ओपन शॉपिंग, गणेश चौक, मधुबन चौक, सेक्टर 5A चौक होते हुए बौराड़ी स्टेडियम के रामलीला मंच पर पहुंचेगी। वहां विधि-विधान के साथ हनुमान ध्वज पताका की स्थापना की जाएगी। इसके बाद शाम को रामलीला समिति के दिवंगत अध्यक्षों के चित्र कार्यालय में स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, 23 मई से शुरू होने वाली रामलीला के लिए अभ्यास भी शुरू हो जाएगा।

रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस बार की रामलीला हाईटेक तकनीक के साथ नए कलेवर में प्रस्तुत की जाएगी। यह पहाड़ी क्षेत्र की पहली ऐसी रामलीला होगी, जिसमें दर्शकों को आधुनिक तकनीक के साथ मंचन का अनुभव मिलेगा।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष भगवान चंद रमोला, श्रीमती जसोदा नेगी, महासचिव अमित पंत, सचिव गंगा भगत सिंह नेगी, सहसचिव हरीश घिल्डियाल, नंदू वाल्मीकि, संगठन सचिव चरण सिंह नेगी, संरक्षक सतीश थपलियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल सिंह नेगी, मनोज शाह, श्रीमती आशा रावत, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, तपेंद्र चौहान, वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी, निर्देशक अनुराग पंत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories