चिन्यालीसौड़ में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं: मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

चिन्यालीसौड़ में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं: मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया छात्रावास भवन का शिलान्यास
Please click to share News

उत्तरकाशी, 27 अप्रैल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को चिन्यालीसौड़ स्थित बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 330 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास भवन का शिलान्यास किया।

मंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सबसे पहले घोषित किया। इस वर्ष 40% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 600 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो कक्षा 12 तक 1200 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ेगी। साथ ही, कक्षा 1 से 12 तक सभी छात्रों को निःशुल्क कॉपियां दी जाएंगी और प्रत्येक ब्लॉक के 10 टॉपर्स को राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास और 1200 विद्यालयों में खेल सामग्री वितरण की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और संघ भवन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

डॉ. रावत ने नागराजा मंदिर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी सहभागिता की।

चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा

चिन्यालीसौड़ में डॉ. रावत ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों की तैनाती, जीवनरक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ सेंटर और 30 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की गई है। सभी चिकित्सा इकाइयां पूर्ण रूप से सुसज्जित हैं।

इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories