छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु चंबा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 26 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जिला सेवा योजन कार्यालय के तत्वाधान में शनिवार को खंड विकास कार्यालय चंबा में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना तथा उनके भविष्य निर्माण में सहायता प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने उपस्थित लगभग 200 छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान जगमोहन सिंह ने ‘अग्निवीर योजना’ तथा सैन्य सेवाओं में करियर बनाने की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुखराज सिंह ने नीट परीक्षा और मेडिकल क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
वहीं मुकेश बटवाल ने होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में छात्रों को अवगत कराया। सब इंस्पेक्टर अनिल भट्ट ने पुलिस सेवा में भर्ती प्रक्रिया और करियर संभावनाओं की जानकारी दी। आईटीआई चंबा के विवेक पंत ने विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों पर चर्चा की।
प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ. पूजा भंडारी ने अर्थशास्त्र विषय में उच्च शिक्षा और ‘स्पोकन इंग्लिश’ के महत्व को रेखांकित किया।
सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने कौशल विकास योजनाओं और विदेश रोजगार प्रकोष्ठ से संबंधित जानकारी देते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारण तथा समर्पित प्रयासों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।