सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने लगाई चौपाल

टिहरी गढ़वाल, 04 अप्रैल 2025। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को विकास खंड जाखणीधार की ग्राम पंचायत गेंवली देवल में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आगामी पंचायती निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली की समीक्षा की और ग्रामीणों के नाम सूची में शामिल होने की पुष्टि की।
उन्होंने संबंधित संगणक और सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि पांडुलिपियों से नामों का सही मिलान कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नाम छूटने न पाए। साथ ही, जहां मतदाता संख्या अधिक है, वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी सामने रखीं।
ग्रामीणों ने बताया कि पम्पिंग योजना के तहत पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही, जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी हुई है। कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा, ग्रामीणों ने गौशाला निर्माण की मांग उठाई, जबकि शिव शक्ति और गौरा शक्ति स्वयं सहायता समूहों ने पॉली हाउस बनाने की मांग की। इन सभी मुद्दों पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह चौपाल न केवल निर्वाचन तैयारियों को मजबूत करने का माध्यम बनी, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान का मार्ग प्रशस्त करने में भी प्रभावी रही।