मुख्यमंत्री ने अग्निशमन सेवा सप्ताह पर अग्निशमन कर्मियों को किया सम्मानित, नई घोषणाएं भी कीं

मुख्यमंत्री ने अग्निशमन सेवा सप्ताह पर अग्निशमन कर्मियों को किया सम्मानित, नई घोषणाएं भी कीं
Please click to share News

देहरादून 19 अप्रैल 2025। देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने तृतीय ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स के पदक विजेता 7 और डीजीएफएस डिस्क मेडल विजेता 2 अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड फायर सर्विस के 20 नए अग्निशमन वाहनों को जन-जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्रस्तुत करतबों का अवलोकन किया।

उन्होंने घोषणा की कि भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे। प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले अग्निशमन कर्मियों को ₹10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही, उत्तराखण्ड में फायर सर्विस का विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड बनने से अब तक अग्निशमन विभाग ने ₹53 हजार करोड़ की संपत्ति, 27 हजार से अधिक लोगों और लगभग 7 हजार पशुओं की जान बचाई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब महिलाएं भी फायर फाइटर के रूप में सेवा दे रही हैं।

राज्य में फायर सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्र सरकार ने ₹71 करोड़ स्वीकृत किए हैं। वर्तमान में 18 फायर स्टेशनों का निर्माण और आधुनिक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गैरसैण में फायर स्टेशन भवन और 78 आवासों का निर्माण हो रहा है, साथ ही बहादराबाद फायर स्टेशन को भी मंजूरी दी गई है। प्रदेश की भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में भी फायर स्टेशनों की स्थापना की योजना बनाई जा रही है।

कार्यक्रम में मेयर सौरभ थपलियाल, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories