Ad Image

कांग्रेस ने पुनर्वास विभाग के कार्य THDC को सौंपने पर जताया आक्रोश, सिंचाई मंत्री का पुतला फूंका

कांग्रेस ने पुनर्वास विभाग के कार्य THDC को सौंपने पर जताया आक्रोश, सिंचाई मंत्री का पुतला फूंका
Please click to share News

विस्थापितों ने सीवर-पानी के बिलों की वसूली पर भी जताई आपत्ति

टिहरी गढ़वाल, 01 मार्च 2025 । नई टिहरी शहर के निवासियों ने पुनर्वास विभाग टिहरी के कार्यों को THDC (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) को सौंपे जाने के कथित निर्णय के खिलाफ आज कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कांग्रेस एवं विस्थापितों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और सिंचाई मंत्री का पुतला दहन किया।

ज्ञापन में पुनर्वास संबंधित कार्यों को पुनर्वास विभाग के पास ही रखने के साथ साथ जल्दी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है। इसके अलावा पुनर्वासित शहर में सीवर और पानी के बिल वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है। तथा मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। कुलदीप पंवार का तर्क है कि नई टिहरी एक पुनर्वासित शहर है, जहाँ अभी तक बुनियादी समस्याएँ जैसे आवास, जल आपूर्ति और अन्य सुविधाएँ पूरी तरह हल नहीं हुई हैं। ऐसे में बिलों की वसूली और कार्यों का हस्तांतरण अन्यायपूर्ण है। पत्र में माँग की गई है कि सरकार इन दोनों निर्णयों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करे। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगें पूरी न हुईं, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, महिला अध्यक्ष आशा रावत, मुशर्रफ अली ज्योति भट्ट , जगजीत नेगी, आनंद सिंह बेलवाल, सोहन सिंह रावत, राजेंद्र असवाल, ममता उनियाल, जुनैद खान, मनीष पंत , इमरान खान आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories