Ad Image

नई टिहरी में जलकर माफी और कनेक्शन काटने के अभियान को रोकने की मांग, एकता मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नई टिहरी में जलकर माफी और कनेक्शन काटने के अभियान को रोकने की मांग, एकता मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 अप्रैल 2025। नई टिहरी में जलकर माफी और पेयजल कनेक्शन काटने के अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांग रखी है। इस संबंध में एकता मंच, नई टिहरी के संयोजक आकाश कृषाली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवारों के लिए जलकर माफी की सुविधा लागू करने और उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कनेक्शन काटने के अभियान को तत्काल रोकने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि टिहरी बांध परियोजना के कारण विस्थापित हुए हजारों परिवारों को नई टिहरी में पुनर्वासित किया गया है, जिनमें सैकड़ों निर्बल परिवार शामिल हैं। इनमें से कई परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत कोई सुविधा नहीं मिली है और वे अपने परिजनों के सहारे जीवनयापन कर रहे हैं। इन परिवारों को उम्मीद थी कि सरकार मानवीय आधार पर उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी।

कृषाली ने हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों के आधार पर नई टिहरी के सभी प्रभावित परिवारों को इस सुविधा का लाभ दिया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान द्वारा जलकर बकाया के नाम पर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है, जो मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीमा कृषाली, शीला भंडारी, रेखा नेगी, रुकमा परमार, वृद्धि पाल परमार, कंचन उनियाल, बुद्धि लाल, रुकमा परमार, अशरूफी सेमवाल, नियाज बेग, ऋचा जोशी, अनुपम भट्ट, मोहम्मद इमरान आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories