देवप्रयाग: डिजिटल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अरण्यक जन सेवा संस्था का अभियान

देवप्रयाग: डिजिटल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अरण्यक जन सेवा संस्था का अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल 2025। देवप्रयाग क्षेत्र में डिजिटल वित्तीय साक्षरता, धोखाधड़ी और सावधानियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा शिक्षण संस्थानों में लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।लेखन प्रतियोगिता में 16 और भाषण प्रतियोगिता में 5 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चयन समिति द्वारा परिणामों की घोषणा की गई। लेखन प्रतियोगिता में कृष्ण सिंह (फार्मेसी) ने प्रथम, नीलम (फार्मेसी) ने द्वितीय और खुशी रावत (सीएससी) ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में संध्या रावत (फार्मेसी, प्रथम वर्ष) ने प्रथम, प्रियांशु सिंह (सीएससी, द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय और ओंकार सिंह (सीएससी, द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग की तीन धारा चौकी से एसआई महेंद्र सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध और धोखाधड़ी से संबंधित फ्रॉड कॉल व मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने डिजिटल साक्षरता के महत्व और इससे जुड़े जोखिमों के प्रति जागरूक किया। संस्था के दीपक सिंह ने बताया कि अरण्यक जन सेवा संस्था देवप्रयाग के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार आर्य ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य नर्मदा सिंह, एचओडी डॉ. शुभा पोखरिया, संस्था सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी सहित पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह पहल न केवल छात्र-छात्राओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक कर रही है, बल्कि उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी तैयार कर रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories